वाईएमसीए एकेडमी ने रविंदर फागना को 9 विकेट से मात दी
फरीदाबाद। आठवीं ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 15 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच में वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी ने रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हरा दिया यह मैच 40 ओवर का था और वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 32.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मनन आहूजा ने 27 गेंदों में 5 चौके की मदद से 23 रन, भव्य राजपूत ने 40 गेंदों में 2 चौके की मदद से 18 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए। राघव राजपूत ने 8 ओवर में 1 मेडन 27 रन देकर 4 विकेट, अनुराग ने 5 ओवर में 1 मेडन 13 रन देकर 3 विकेट, रुद्र भाटिया ने 6.3 ओवर में 2 मेडन 19 रन देकर 2 विकेट और शुभम ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर बहुत ही शानदार जीत हासिल की। वाईएमसीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यश दास ने 50 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 49 रन, हितार्थ पारेख ने 39 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफ़ान मंसूरी ने 1 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच राघव राजपूत और फाइटर ऑफ द मैच अफ़ान मंसूरी घोषित किया गया।
