करोड़ों के घोटाले में सात साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद। एसआरएस ग्रुप द्वारा बैंकों से लोन लेने में गारंटर आरोपी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी सात साल से पुलिस की पकड़ से फरार था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वर्ष 2018 में गोपाल शर्मा व अन्य की शिकायत पर एसआरएस ग्रुप के विरुद्ध थाना सेक्टर 31 में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान एसआरएस ग्रुप द्वारा विभिन्न बैंक से लोन लेने के बारे में भी जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि प्रवीण कुमार कपूर निवासी सेक्टर 14 फरीदाबाद एसआरएस ग्रुप द्वारा बैंक से लोन लेने के संबंध में गारंटर था और वह विदेश भाग गया था। आरोपी के संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा एलओसी जारी कराई हुई थी और वह उद्घोषित अपराधी भी था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 31 की टीम ने प्रवीण कुमार कपूर (63) निवासी सेक्टर 14 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। 1/2 नवंबर की रात आरोपी के दिल्ली एयरपोर्ट पर आने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर थाना सेक्टर 31 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट से काबू किया और अदालत में पेश कर उसको चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित थाना सेक्टर 31 के एक मामले में 7 साल से फरार चल रहा था। वह एसआरएस ग्रुप द्वारा विभिन्न बैंकों से लगभग 835 करोड़ रुपए का लोन लेने के मामले में गारंटर था और एसआरएस ग्रुप की एक फर्म एसआरएस नॉलेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक था, जिस फर्म में निवेशकों का पैसा निवेश हुआ था। मामला पंजीकृत होने उपरांत वह भारत से भाग कर विदेश चला गया था और अमेरिका, जापान, चीन व दुबई में रहा। अब 1/2 नवंबर की रात को अमेरिका से भारत में दिल्ली एयरपोर्ट पर आया था। जिसके बारे फरीदाबाद पुलिस ने लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी करवाया हुआ था।

You might also like