छात्रों ने अपना प्रतिनिधि चुनकर लोकतंत्र की पवित्रता को जाना, छात्रों में नेतृत्व करने की क्षमता बढेंगी : मेयर प्रवीण जोशी

फरीदाबाद । राजकीय माध्यमिक विद्यालय डीग में बच्चों को लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति जागरूक करने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से बाल संसद के चुनाव आयोजित किए गए। इस अवसर पर कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को चार सदनों-गंगा, यमुना, सरस्वती और कावेरी में विभाजित किया, जो देश की प्रसिद्ध नदियों के नाम पर आधारित हैं।
इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान मुख्य अतिथि के रूप फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी, विशिष्ट अतिथि के रूप जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंघला और ब्लॉक समिति चेयरमैन चन्द्रपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्याध्यापक समर देशवाल द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
 जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की भावना को समझने और नेतृत्व के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “बाल संसद केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां विद्यार्थी नेतृत्व, भागीदारी और जिम्मेदारी का वास्तविक अनुभव प्राप्त करते हैं।” उन्होंने उम्मीदवारों को ईमानदारी से सभी को साथ लेकर चलने की सलाह दी व मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करने का संदेश दिया।
चुनाव प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर कक्षा प्रतिनिधि एवं सदन प्रतिनिधि के लिए मतदान किया। इस प्रक्रिया में छात्राओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिससे लैंगिक समानता को प्रोत्साहन मिला। कुल 16 प्रतिनिधियों का चयन किया गया, जिन्होंने बाद में अपने नेता का चुनाव किया। निर्वाचित छात्र प्रमुख ने शिक्षा, खेल, संस्कृति और स्वास्थ्य जैसे विभागों में जिम्मेदारियों का वितरण किया। इससे छात्रों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के चयन की प्रक्रिया को समझने में मदद मिली।
अब ये छात्र प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इससे न केवल विद्यार्थियों का दृष्टिकोण विद्यालय प्रशासन तक पहुंचेगा, बल्कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भी सहयोग मिलेगा। निर्वाचित छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र सौंपे गए व विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन रघु वत्स द्वारा किया गया तथा निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में सागरपुर विद्यालय से ओमपाल शास्त्री व मोहन सिंह प्रवक्ता उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर प्रिंसिपल राजेश शर्मा, भवीचन्द पीटीआई, रघु वत्स, खुशवन्त, रविन्द्र अहलावत, अनील कुमार, माया शर्मा, निशा रानी, स्वाती नरवाल अध्यापक व तेजपाल यादव, धर्मवीर नम्बरदार, सुभाष प्रधान, आनंदपाल राठी, सुखबीर सरपंच, उदयवीर गिल गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
You might also like