अग्रवाल महाविद्यालय में जोनल यूथ फेस्टिवल के विजेताओं का भव्य स्वागत

बल्लभगढ़ । अग्रवाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 3 से 5 नवम्बर को पलवल के सरस्वती कॉलेज में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में अनेक पुरस्कार अपने नाम किए। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के इस जोनल यूथ फेस्टिवल में फरीदाबाद झज्जर जोन के कुल 38 कॉलेजों ने भाग लिया जिसमें अग्रवाल कॉलेज ने ना केवल अनेक पुरस्कार जीते बल्कि फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी और ग्यारह हजार की पुरस्कार धनराशि भी अपने नाम की। अग्रवाल कॉलेज की इस उपलब्धि पर शनिवार को महाविद्यालय द्वारा विजयी प्रतिभागियों के स्वागत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल महाविद्यालय गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता ने इस सफलता के लिए विजयी छात्रों और कल्चरल टीम को बधाई दी और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए ये बड़े हर्ष और गर्व का विषय है और इससे बाकी विद्यार्थियों को भी सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक प्रेरणा मिलेगी।
अग्रवाल महाविद्यालय गवर्निंग बॉडी के महासचिव एडवोकेट  दिनेश कुमार गुप्ता ने जीतकर कर आए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि जोनल यूथ फेस्टिवल में अनेक पुरस्कार जीतना विद्यार्थियों की प्रतिभा, लगन और मेहनत को साबित करता है ।
अग्रवाल महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजीव गुप्ता ने छात्राओं व कल्चरल विभाग की कन्वीनर डॉ० सुप्रिया ढांडा और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के साँस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियो के व्यक्तित्व का समग्र विकास करने के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करते है।
कल्चरल कमेटी की कन्वीनर डॉ० सुप्रिया ढांडा ने इस उत्साहवर्धन और शुभकामनाओं के लिए गवर्निंग बॉडी के चेयरमेन देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव  दिनेश कुमार गुप्ता और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजीव गुप्ता और अपनी पूरी कल्चरल टीम का आभार प्रकट किया।
जोनल यूथ फेस्टिवल में अग्रवाल महाविद्यालय ने 10 प्रतियोगिताओं- इंडियन क्लासिकल म्यूजिक नॉन प्रीक्शन, फोक सोंग, मिमिक्री, हिन्दी नाटक, संस्कृत नाटक, हरियाणवी स्किट, क्विज, डिबेट पक्ष,विपक्ष,क्लासिकल डांस में प्रथम स्थान के साथ हिंदी नाटक में बेस्ट ऐक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रिस का खिताब भी अपने नाम किया।
कोरियोग्राफी,माइम,ऑर्केस्ट्रा, ग्रुप सोंग जनरल, ग्रुप सोंग वेस्टर्न, क्लासिकल वोकल, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल प्रीक्शन, सिंग फॉर पेरेंट्स, इंग्लिश कविता और संभाषण दूसरे स्थान पर और ग्रुप डांस जनरल, ग्रुप डांस हरियाणवी, सोलो डांस फीमेल, ग़ज़ल, कव्वाली, संस्कृत श्लोकाउच्चारण, कोलाज और रंगोली में तृतीय पुरस्कार हासिल किए।
महाविद्यालय पहुंचने पर विजयी छात्रों का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया और समस्त स्टॉफ सदस्यों ने बधाई दी। सभी विनर्स अब आगे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित 11 से 13 नवंबर को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगे।
You might also like