बाल दिवस पर महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने किया 367 बच्चों को सम्मानित

फरीदाबाद। बाल भवन फरीदाबाद में बाल महोत्सव- 2025  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भाटिया ने शिरकत की, जबकि श्रीमती पिंकी, जिला बाल कल्याण अधिकारी, अनिल मोरवाल कार्यक्रम अधिकारी, सभी शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व विजेता बच्चो ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाल महोत्सव के दौरान प्रतिभागियो द्वारा बनाई गई कला कृतियों का सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वल्लित किया गया। मुख्य अतिथि के सम्मान में सेंट  जोन स्कूल, सेक्टर 7 ए फरीदाबाद द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद श्रीमती पिंकी, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने द्वारा माननीय राज्यपाल एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, द्वारा जारी बच्चो के नाम सन्देश को पढ़ कर सन्देश दिया गया और जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित सभी गतिविधियों एवं 14 नवम्बर बाल दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में छुपी प्रतिभा और बच्चो कि प्रतिभाओं को और आगे लाने व् बच्चो को मंच प्रदान करने के उदेश्य को ध्यान में रखते हुवे बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु कि यादगार में बाल दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।  इस उत्सव में विभिन वर्गों में कुल 46 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इसमें चार वर्ग बनाए गये थे  प्रथम कक्षा से पाचवी कक्षा तक प्रथम वर्ग, छठी कक्षा से आठवी तक दितीय वर्ग , नोवी कक्षा से दसवीं कक्षा तक तृतीय वर्ग और कक्षा ग्यारवी से बारवी तक चतुर्थ वर्ग बनाए गये।

आगे जानकारी देते हुवे बताया कि इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, समूह नृत्य , क्लासिकल नृत्य , एकल गान, देशभक्ति समूह गान, बेस्ट ड्रामेबाज, नाटक,  फेन गेम्ज , डिक्लेमेशन, किवज कोंटेस्ट, हेंड रेटिंग ( हिंदी/ इंग्लिश) कार्ड मेकिंग , क्ले मोडलिंग, स्केचिंग  आन  स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, थाली कलश डेकोरेशन , दिया केडल डेकोरेशन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव के आयोजन में एकल नृत्य , समूह नृत्य क्लासिकल नृत्य, एकल गान, समूह देश भक्ति गान, किवज, नाटक, आदि में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम व् दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे और मंडल स्तर पर प्रथम, दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे और  फेंसी ड्रेस,क्ले मोडलिंग, दिया केंडल डेकोरेशन , कार्ड मेकिंग, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन, थाली पूजन डेकोरेशन, / कलश डेकोरेशन, फेन गेम्ज , रंगोली, हेंड राइटिंग ( हिंदी/ इंग्लिश) बेस्ट ड्रामेबाज, में जिला स्तर के विजेता सीधे ही राज्य  स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे।

You might also like