राष्ट्र निर्माण में बच्चों का अहम योगदान: शैलेंद्र सिंह

सेक्टर 28 स्थित द्रोणाचार्य किंग्डम्स किड्स में आज 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अवार्डी एवं भाजपा मजदूर मोर्चा के जिला संयोजक श्री शैलेंद्र नंबरदार ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल बाल कल्याण अधिकारी श्री कमलेश शास्त्री ने की। दोनों अतिथियों ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि उन्हें संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना समाज का मुख्य दायित्व है।

मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र नंबरदार ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में आने वाली पीढ़ी की अहम भूमिका होगी, इसलिए बच्चों में राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यों का संचार बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम का सफल आयोजन किंग्डम्स किड्स की डायरेक्टर श्रीमती नीरज ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, अध्यापक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें प्रेरित किया और स्मृति स्वरूप उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्मानपूर्वक किया गया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना, उनकी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान करना और समाज में बाल विकास को लेकर सकारात्मक संदेश देना रहा। इस तरह का आयोजन बच्चों को आत्मविश्वास देता है और उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

You might also like