ओम योग संस्थान का 27 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

फरीदाबाद। आर्य समाज ओम योग संस्थान द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं सामवेद पारायण यज्ञ में दूर-दूर के स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं ने राष्ट्र की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए सवा लाख गायत्री आहुतियां, ध्यान एवं योग साधना शिविर, भजन, सत्संग के कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।
आज का कार्यक्रम सभी आए हुए श्रद्धालुओं के साथ में श्रद्धेय गुरूजी योगीराज डॅा ओमप्रकाश महाराज जी संस्थापक एवं अध्यक्ष के पावन सानिध्य में प्रात: आरंभ किया गया। कार्यक्रम के ब्रह्मा स्वामी देवव्रत सरस्वती के निर्देशन में यज्ञ एवं  सत्संग का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आए हुए याज्ञिकों ने बढ़-चढक़र आहुतियां प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर,मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, स्वामी मुनिराज जी ब्रज धाम, आचार्य रिशिपाल, स्वामी शुद्ध बोधानंद, नरेंद्र को बहन संतोष आचार्य डॉ अमरजीत कौर कार्यक्रम में उपस्थि रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत ओम शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत के साथ योग एवं व्यायाम प्रदर्शन किया। सभी आए हुए महानुभावों ने कार्यक्रम में उपस्थित अनेकों वक्ताओं को सुना।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तित्व पूर्व कमिश्नर देवदत्त शर्मा, पूर्व डीसीपी पूरणचंद पवार, आनंद मेहता, मनीष डंगवाल, डॉ मलय याग्निक, डॉ अंजू, डॉ राशि याग्निक, योगेंद्र फोर, अनिल बंसल, राजकुमार बंसल, रामवीर प्रभाकर, सतवीर आर्य, राधेश्याम नागर, डॉक्टर सुरेश सिंह के साथ पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर रणवीर सिंह और विक्रम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रसाद सभी को भोजन प्रसाद कराया गया।

You might also like