तिगांव विधानसभा में भी होंगी शहरों जैसी सुविधाएं : विपुल गोयल
फरीदाबाद। शहर का विकास और सभी के साथ से सुशासन के लिए काम करना हमारा मूल मंत्र है। तिगांव में भी हम शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मैं और राजेश नागर मिलकर फरीदाबाद का विकास करने में लगे हैं, लेकिन इसमें आप सबका भी भरपूर सहयोग हमें चाहिए क्योंकि कुछ लोग अफवाह फैला कर शहर का विकास रोकना चाहते हैं। यह बात कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कही। वह ज्ञापन देने पहुंची 84 पाल की सरदारी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर भी मौके पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं और राजेश नागर बचपन के साथी हैं। हमारा आपस में कुछ भी छुपा नहीं रहता है। मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे क्षेत्र को कोई नुकसान हो, लेकिन यह बात आप भी जानते हो कि शहर की सफाई के लिए कूड़े का निस्तारण करना भी बहुत जरूरी है। ऐसा ना हो कि सरदारी हर जगह कूड़े घर का विरोध करे।
इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं और राजेश नागर बचपन के साथी हैं। हमारा आपस में कुछ भी छुपा नहीं रहता है। मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे क्षेत्र को कोई नुकसान हो, लेकिन यह बात आप भी जानते हो कि शहर की सफाई के लिए कूड़े का निस्तारण करना भी बहुत जरूरी है। ऐसा ना हो कि सरदारी हर जगह कूड़े घर का विरोध करे।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि विरोधियों द्वारा नीमका में कूड़ा घर बनाए जाने की अफवाह ऐसे समय में फैलाई गई, जब हम दोनों मंत्री और सभी प्रमुख नेता शहर से बाहर बिहार चुनाव में व्यस्त थे लेकिन मुझे जैसे ही पता चला मैंने वहीं से इस बारे में मंत्री विपुल गोयल और विभाग के अधिकारियों से पता कर अफवाह की हवा निकाल दी। उन्होंने कहा कि आज आप लोगों का प्यार और समर्थन देखकर मैं एक बार फिर आपके सामने नतमस्तक हो रहा हूं।
यह भी पढ़ें
इससे पहले बड़ी संख्या में सरदारी नीमका स्थित 84 पाल के चबूतरे पर एकत्रित हुई और तय किया कि नीमका की जमीन पर किसी विश्वविद्यालय, आईटी हब आदि के लिए सरकार से मांग करें। उन्होंने इस बारे में मंत्री राजेश नागर के साथ मिलकर स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें हर संभव प्रयास का वादा मंत्री गोयल ने सरदारी से किया। इससे बाद सभी ने मंत्री राजेश नागर का उनके निवास भतोला निवास पर अभिनंदन किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सभा में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मैं आपके लिए मंत्री या विधायक नहीं हूं बल्कि आपका भाई बेटा हूं। आप लोगों ने मुझे बनाया है और मैं आप लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं।
सभा में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मैं आपके लिए मंत्री या विधायक नहीं हूं बल्कि आपका भाई बेटा हूं। आप लोगों ने मुझे बनाया है और मैं आप लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं।
इस अवसर पर रणवीर चंदीला, पार्षद प्रदीप टोंगर, पार्षद लाल मिश्रा, भाजपा नेता अजय प्रताप भड़ाना, सरपंच महिपाल आर्य, सरपंच लालपुर ललित चौहान, सरपंच केहर सिंह, सरपंच हरिश्चंद्र, सरपंच वेद प्रकाश, सरपंच विक्रम सिंह, रामसिंह सरपंच महमूदपुर, आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट सेक्टर 76 विनोद नागर, संत राज चंदीला, खड़क सिंह चेयरमेन, हरिचंद सरपंच तिगांव, हरिचंद सरपंच मुझेड़ी , अजब चंदीला, बोधराज तिगांव, राजन नागर, नंदू चंदीला, पप्पू भगत, राजवीर सरपंच, बोहरा चतर सिंह, प्रहलाद शर्मा, ठाकुर वीरभान, ललित नागर, राजेंद्र सरपंच, सुरेंद्र बिधूड़ी, प्रताप नागर, लीलू नागर सहित समस्त 84 पाल की सरदारी मौजूद रही।
