स्टील कॉइल सप्लाई करने के नाम पर 15 करोड 75 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। अपराध शाखा बल्लभगढ की टीम ने एक ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना सेक्टर 8 में दी शिकायत में बताया कि 2 अगस्त 2024 को एमएस स्वदेश ग्रीन इन्फ्रा लिमिटेड कंपनी के मालिक रवि गुप्ता व सलील गुप्ता उनसे मिलने आये, जिन्होंने कहा कि एचआर क्वाईल स्टील शीट बेचने से शिकायतकर्ता की कंपनी को काफी मुनाफा होगा दोनों मिलकर लाभ कमायेंगे। जिसके बाद आरोपियों ने एचआर क्वाईल स्टील शीट की एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से 4.5 करोड रुपये भेजने को कहा। इसके उपरांत उपरोक्त के लिये शिकायतकर्ता कंपनी ने तीन अलग-अलग ट्रांजेक्सन के माध्यम से आरोपियों की कंपनी के खाता में कुल 15 करोड 75 लाख रुपये भेज दिये। जिसके बाद आरोपियों ने कोई एचआर क्वाईल स्टील शीट सप्लाई नही की। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ की टीम ने रवि गुप्ता व सलील गुप्ता निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि व सलील बाप-बेटा हैं, जो एमएस स्वदेश ग्रीन इन्फ्रा लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर है। इनकी कंपनी एमएस स्वदेश ग्रीन इन्फ्रा लिमिटेड कंपनी काफी समय से घाटे में चल रही थी। जिस कारण कंपनी पर काफी कर्ज था। कर्जा से निकलने के लिये उन्होंने योजना बनाई और शिकायतकर्ता की कंपनी के साथ मिलकर एचआर क्वाईल स्टील शीट का बिजनेस करने के लिये कहा और एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से कुल 15 करोड 75 लाख रुपये कंपनी के खाता में डलवा कर हडप लिये। आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like