शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, ठगो को खुद ही दिया था अपना खाता  

खाते में आये थे 1 करोड से अधिक रुपये, साइबर थाना बल्लभगढ की कार्रवाई

फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने ठगी के लिए अपना खाता ठगों को देकर फिर पुलिस में शिकायत देने के मामले में शिकायतकर्ता सहित 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मुकेश निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ में एक शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि वह होम लोन लेने के लिये कुछ लोगों के पास गया था। जिन्होंने उसका खाता खुलवाया। जिसमें 1 करोड से अधिक का लेनदेन हुआ है। शिकायत की जांच पर आर्थिक अपराध शाखा बल्लबभढ ने पाया गया कि शिकायतकर्ता साइबर ठगों के संपर्क में था। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ कि टीम ने कार्रवाई करते हुये मुकेश निवासी एनआईटी फरीदाबाद व राकेश निवासी सेक्टर 89 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मुकेश खाताधारक है जिसने अपना खाता राकेश को दिया था व राकेश ने यह खाता आगे ठगो को दिया था। खाता ठगो को देने के बाद मुकेश ने गुमराह करने के लिए एक शिकायत पुलिस को दी थी जिसमें अन्य ठगो के नाम शामिल थे। आरोपी के खाते में ठगी के 1 करोड से अधिक रुपये का लेनदेन हुआ है। अलग-अलग राज्यों की 11 शिकायते इस खाता से संबंधित है।
आरोपित मुकेश को 2 दिन व राकेश को 8 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

You might also like