लडाई झगडा करने के मामले में महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी सेक्टर 3 की कार्रवाई
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 3 में एक महिला ने दी शिकायत में बताया कि 17/18 नवंबर की रात उसका पति जैसे ही घर आया तो पहले से ही इंतजार कर रहे 5/6 लोगो ने उसके पति पर लात घुसों से हमला कर दिया। जिसके बाद उनका बचाव करने आये उसके परिवार के लोगों पर भी हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस चौकी सेक्टर 3 की टीम ने सुनील(51), रामेश्वर(36) व शिखा(35)( काल्पनिक नाम) वासी सेक्टर 3 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता प क्ष व आरोपी पक्ष दोनों पडोसी है और शिकायतकर्ता पक्ष रात को गली में बैडमिंटन खेलता था जिससे आरोपी पक्ष को डिस्टर्बेंस होती थी। जिसके चलते उन्होंने शिकायतकर्ता व उसके परिवार पर 17/18 नवंबर की रात को लात घुंसो से हमला कर दिया। सभी आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपितों को बैल मंजूर कि है।
