अलग-अलग मामलों में अवैध नशा बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाही करते हुए 280 ग्राम गांजा सहित अपराध शाखा एवीटीएस सिकरोना की टीम ने 450 ग्राम गांजा सहित व अपराध शाखा बॉर्डर ने 4.09 ग्राम स्मैक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 नवंबर को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए दीपक निवासी गदपुरी पलवल को 280 ग्राम गांजा सहित बडखल रोड के पास से, अपराध शाखा एवीटीएस सिकरोना की टीम ने नीतीश सिंह निवासी सेक्टर 56 फरीदाबाद को 450 ग्राम गांजा सहित सेक्टर 56 के पास से व अपराध शाखा बॉर्डर ने अमन भाटिया निवासी एनआईटी फरीदाबाद को दुर्गा बिल्डर के पास से 4.09 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों मे एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
