आज पेड़-पौधों की रक्षा से ही आने वाली पीढ़ी को मिलेगा स्वच्छ वातावरण : बी. आर. भाटिया

फरीदाबाद। सी. दास फाउंडेशन, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं स्वच्छं भारतम चैरिटेबल ट्रस्ट की संयुक्त टीम ने शनिवार को एनआईटी पांच के केसी-बीके रोड पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल सड़क और डिवाइडर की साफ-सफाई करना था, बल्कि हरियाली को बढ़ावा देकर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना भी रहा। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों और संस्था के सदस्यों ने डिवाइडर की गहन सफाई की, वहां उगी अनावश्यक घास-फूस की निराई-गुड़ाई की गई तथा पौधों की बेहतर वृद्धि के लिए खाद डाली गई।

टीम द्वारा डिवाइडर पर पहले से मौजूद सुख चुके और क्षतिग्रस्त पौधों को हटाकर उनकी जगह नीम के नए पौधे लगाए गए। नीम के पौधे न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होते हैं बल्कि वायु को शुद्ध करने में भी सहायक होते हैं। इस प्रयास से पूरे क्षेत्र की साज-सज्जा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी दिया गया।

इस मौके पर सी. दास ग्रुप के चेयरमैन  बी. आर. भाटिया ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि आज हम पेड़-पौधों की रक्षा करेंगे और अधिक से अधिक हरियाली को बढ़ावा देंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।

स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन ही स्वस्थ समाज की मजबूत नींव है। यदि हम अभी से हरियाली को बढ़ावा देंगे और पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे, तभी एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण संभव हो पाएगा। स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की सच्ची नींव है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के स्वच्छता और हरित अभियान निरंतर जारी रखे जाएंगे, ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त और सुंदर बनाया जा सके।

You might also like