गुरु तेग बहादुर जयंती- गुरु तेग बहादुर जयंती पर विद्यालय में जागरूकता एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम

फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में आज विद्यालय में गुरु तेग बहादुर जी जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य, सारगर्भित एवं शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों को गुरु साहिब के जीवन-चरित्र, त्याग, अद्वितीय साहस और मानवता के प्रति उन की अमर सेवाओं से परिचित कराने पर विशेष बल दिया गया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि कार्यक्रम में पीजीटी शारीरिक शिक्षा दीपांजली शर्मा ने विद्यार्थियों को गुरु साहिब के इतिहास में अमूल्य योगदान, विशेषकर धार्मिक स्वतंत्रता, निर्भीकता, करुणा, सहिष्णुता और सत्य के संरक्षण हेतु किए गए असाधारण बलिदान के प्रसंगों से अवगत कराया जिससे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता, आत्मबल तथा मानव कल्याण की भावना को दृढ़ता प्राप्त हुई। विद्यार्थियों ने अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन और रुचि के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की, तथा गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम ने विद्यालय वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा, प्रेरणा और विचारशीलता का प्रभावशाली संचार किया, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ता मिली। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्राध्यापक निखिल, दीपांजलि, दिनेश सहित अन्य अध्यापकों ने गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों—न्याय, मानवता, दृढ़ता और सार्वभौमिक और भलाई को जीवन में आत्मसात करने का प्रेरक संदेश देते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की तथा सभी विद्यार्थियों को गुरु साहिब के उज्ज्वल मार्ग का अनुसरण करने हेतु प्रोत्साहित किया जिससे वे समाज और राष्ट्र दोनों के प्रति अपने कर्तव्यों को उच्चतम  समर्पण के साथ निभा सकें।
You might also like