वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में साइना नेहवाल और पीटर गेड ने बांटे रैकेट, योनैक्स के साथ जरूरतमंद बच्चों को मिला खेल उपकरण
फरीदाबाद- वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में बैडमिंटन खिलाड़ियों और बच्चों का उत्साह देखने लायक था। योनैक्स के सहयोग से आयोजित रैकेट डोनेशन ड्राइव में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और डेनमार्क के महान शटलर पीटर गेड पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के उन बच्चों तक बैडमिंटन रैकेट और ट्रेनिंग किट पहुंचाना था, जिनमें खेल प्रतिभा तो है, लेकिन संसाधनों का अभाव है।
साइना नेहवाल ने वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स स्थित योनैक्स शो-रूम का दौरा किया और बच्चों को रैकेट और ट्रेनिंग किट भेंट की।अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने को सभी बेताब दिखे, बच्चों ने साइना से मिलकर खुशी जताई और उन्हें अपना आदर्श बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवारों, कोचों और युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें
ओमैक्स ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर,जतिन गोयल ने कहा कि इस तरह की पहल से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा, ओमैक्स में हम मानते हैं कि सशक्त समुदाय वही है जो अपने युवाओं और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का मौका दे। वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में साइना नेहवाल और पीटर गेड का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारा प्रयास है कि वर्ल्ड स्ट्रीट सिर्फ खरीदारी का स्थान न होकर लोगों को जोड़ने और समाज में योगदान देने वाला केंद्र बने।
ओमैक्स की ओर से बताया गया कि आगे भी वर्ल्ड स्ट्रीट में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवाओं को खेल और अन्य क्षेत्रों में प्रोत्साहन मिलता रहे और सामुदायिक सहभागिता को नई दिशा मिल सके।
