जीवा में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

फरीदाबाद।  सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ वार्षिक खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बैंड ग्रुप द्वारा मैनेजमेंट के सदस्यों का मनमोहक स्वागत किया गया।
इसके उपरांत छात्रों ने आकर्षक एवं विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें खेल भावना, स्वास्थ्य और अनुशासन के संदेश प्रभावी रूप से उभरकर आए। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागियों को नियमों का पालन करने और सदैव खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की मैनेजमेंट टीम ने बलून रिलीज़ कर उत्सव का शुभारंभ किया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह की लहर दौड़ गई।

अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उन्होंने रिबन काटकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की और सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

छात्रों ने स्वस्थ जीवन के महत्व को दर्शाते हुए योग, व्यायाम और फिटनेस से जुड़े कई सार्थक प्रदर्शन किए। नृत्य प्रस्‍तुतियों के माध्यम से भी बच्चों ने स्वास्थ्य, अनुशासन और टीमवर्क का संदेश प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। सभी सदनों के चयनित छात्रों द्वारा किया गया मार्च पास्ट समारोह का विशेष आकर्षण रहा, जिसने अनुशासन और एकता की अनूठी मिसाल पेश की।

आज के आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, ऐकेडमिक हेड मुक्ता सचदेव, मुख्य संयोजिका लीपिका कौशिक के अलावा यंग डायरेक्टर्स  मीनाक्षी सिंह, नीरजा चौहान, काजल चौहान भी उपस्थित रहीं।

महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों के लिए बीते दिनों विभिन्न चरणों में बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, आर्चरी तथा अलग-अलग रेस जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सभी सदनों के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए सेमीफाइनल चरण तक पहुँच बनाई है। अब अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके आधार पर विजेता सदन की घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, अतः अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा ही कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एवं एकेडमिक हेड मुक्ता सचदेव ने भी सक्रिय रूप से बच्चों के साथ सभी कार्यकर्मों में भाग लिया व उनका उत्साह बढ़ाया।

You might also like