फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 25 लाख की लूट की वारदात को सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
21 लाख रुपए व दो मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में 25 लाख की लूट के मामले के कार्रवाही करते हुए 24 घंटे में ही अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वितीय वरुण कुमार दहिया ने प्रैस वार्ता कर जानकारी दी कि रोहित कंसल निवासी एमवीएन एथेंस सोसाइटी नजदीक सिही गेट बल्लभगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीए का काम करता है, 24 नवंबर को वह सोहना रोड सेक्टर 25 की लालबत्ती के पास से अपनी स्कूटी पर घर आ रहा था, उसके पास एक बैग में 25,33,000 रुपए रखे हुए थे, समय करीब 6 बजे जब वह सामुदायिक भवन सिही गेट के पास पहुंचा तो वहां पर तीन लडक़े मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल लगा दी, धक्का मारकर मारपीट की और नुकीला हथियार दिखाकर 25,33,000 लूट कर भाग गए। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में लूट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नवीन पुत्र किशन चंद, अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजबीर निवासी नारियाला थाना छायंसा के नाम शामिल है। जिनको पुलिस ने 25 नवंबर को तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नवीन घटना का सूत्रधार है, जिसको पता था कि शिकायतकर्ता रोहित कंसल देवप्रयाग प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी में सीए का काम करता है और फर्म के पैसे लाता, ले जाता रहता है। उसको यह जानकारी थी कि 24 नवंबर को शिकायतकर्ता मोटी रकम लेकर आएगा। जिस पर नवीन ने अपने गांव के ही चार दोस्तों के साथ योजना बनाई। जिस पर 24 नवंबर की शाम को सिही गेट बल्लभगढ़ के पास अंधेरे में वारदात का अंजाम दिया। आरोपी नवीन व शिकायतकर्ता एक-दूसरे को जानते हैं। इसलिए वह दूसरी मोटरसाइकिल पर अपने एक अन्य साथी के साथ रैकी कर रहा था। अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजबीर व एक अन्य ने मोटरसाइकिल पर पैसे लूटने की घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों से लूट के 21 लाख रुपए व वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। नवीन को 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं अन्य द्वारा दोनों को जेल भेजा जाएगा।
