स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंटबाजी करने के मामले में 15500 रुपये का ट्रैफिक चालान
फरीदाबाद। स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंटबाजी करने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने 15500 रुपये का चालान किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 नवंबर की रात को स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ युवकों स्टंटबाजी करते हुये वाहन चला रहे हैं, जिसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिस पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये यातायात नियम व भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की है।
उन्होंने आगे बताया कि चालक द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर यातायात पुलिस फरीदाबाद ने कार्यवाही करते हुए पोस्टल चालान जारी किया गया है। वहीं थाना कोतवाली में तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर वाहन चालक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह से वाहन चलाना न केवल कानून नियम का उल्लंघन है, बल्कि आमजन व अन्य वाहनों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर जान जोखिम में डालता है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि वे इस तरह से वाहन चलाने से बचें और सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें। हरियाणा पुलिस सदैव सेवाए सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।
