संचार मंत्रालय कमेटी की सदस्य बनीं कुसुम महाजन, केंद्रीय मंत्री गुर्जर का आभार जताया
श्री गुर्जर ने दी बधाई; बोले- भाजपा में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है
फरीदाबाद। दूरसंचार विभाग भारत सरकार की फरीदाबाद टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी की सदस्य नियुक्त होने पर कुसुम महाजन ने आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया। कुसुम महाजन अपनी सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-28 स्थित मंत्री कार्यालय पहुंचीं। इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कुसुम महाजन को मिठाई खिलाकर बधाई और आशीर्वाद दिया। मंत्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है और कुसुम महाजन इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीमती कुसुम महाजन अपने कार्य को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगी।
इस मौके पर कुसुम महाजन ने कहा कि वह अपनी इस नियुक्ति पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद व आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा पद देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर संतोष, पार्षद गायत्री देवी, मोनिका, चित्रा, रेखा, स्नेह, सुनीता, वीनू, अल्का, पारूल, वरुण, पवन, सौरभ और दानिश सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
