एमआई सोशल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण
फरीदाबाद। एमआई सोशल फाउंडेशन ने अपनी चार वर्षीय रोटी बैंक सेवा के लाभार्थियों को दानदाताओं से सीधे रूबरू कराने के उद्देश्य से देवेंद्र कुमार बालवीर पाठशाला के प्रांगण में एक सम्मेलन आयोजित किया। इस पहल से दानदाता संतुष्ट हुए कि उनके दान का सही उपयोग हो रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत एमआई की प्रार्थना के विस्तृत विवेचन और गायन से हुई। इसके उपरांत, सचिव वीर देवेंद्र होलकर और बुजुर्ग सदस्यों ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। इस सम्मेलन में पाठशाला के बच्चों और उनके अभिभावकों को भी शामिल किया गया। मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 195 लोगों ने अपनी जांच करवाई। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें
परियोजना निदेशक वीर उमेश अरोड़ा ने ट्रस्ट की विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा दिया, जिसमें एसजीएम नगर में चलाए जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण की विशेष जानकारी दी गई। उन्होंने चेतराम आई केयर हॉस्पिटल के साथ हुए हालिया समझौते की भी सूचना दी, जिसके तहत मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है।
एमआईएसएफ ट्रस्ट के संरक्षक वीर अजीत पटवा ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर प्रमोद सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में नंदिनी कमल लखानी, शिखा गौरव नारंग, शिखा अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, संजीव ग्रोवर, गोल्डन जैन, प्रोमिल जैन, दिवाकर मलिक, हरीश माथुर, वीनू माथुर, मुकेश कपूर सहित कई सदस्य और सहयोगी उपस्थित रहे। अंत में, सभी सदस्यों, बुजुर्गों और बच्चों ने स्नेह भोज का आनंद लिया।
