मानव सेवा समिति ने मनाया वरिष्ठ सदस्यों का सामूहिक जन्मदिन-वर्षगांठ समारोह
फरीदाबाद। सेक्टर 10 स्थित मानव भवन में मानव सेवा समिति के गोल्डन लीजेंड ग्रुप ने समिति के वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शुभ दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए समिति के कई सदस्यों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ को सामूहिक रूप से मनाया गया।
कार्यक्रम में आरएस अग्रवाल, अशोक गुप्ता, बलराज भड़ाना, और राजेश गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया, जबकि रश्मि कौशिक, बृज लता, केएल दुआ, सुष्मिता भौमिक, और टीडी मनोचा की वैवाहिक वर्षगांठ गीत-संगीत के साथ सामूहिक रूप से मनाई गई। गोल्डन लीजेंड ग्रुप के प्रभारी आईसी जैन, समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, और वरिष्ठ सलाहकार वाई के महेश्वरी ने इन सभी सम्मानित सदस्यों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने सभी के स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर, स्वर साधना मंदिर के बच्चों ने मधुर संगीत के साथ कई सदाबहार गीत सुनाए। इन गीतों पर सीनियर सिटीजन सदस्यों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरके सिंघला, पीके देव, प्रेम गांधी, नरेंद्र मिश्रा, सरिता गुप्ता, मीनाक्षी बंसल, गोविंद वर्मा, एमएल मोदी, विनोद शर्मा, भावना जैन, केएल बंसल, हरविंद्र कुमार, बीना और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
