39वें सूरजकुंड इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट मेले में इस बार होगा धमाल, मेघालय-यूपी की थीम जोड़ी, मिस्र लगाएगा इंटरनेशनल तड़का

फरीदाबाद। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इस वर्ष 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। 39 वें संस्करण में उत्तर प्रदेश और मेघालय को थीम स्टेट का विशेष दर्जा दिया गया है, जबकि मिस्र पहले ही पार्टनर कंट्री के रूप में चुना जा चुका है। मेघालय को पहली बार यह सौभाग्य मिला है, वहीं यूपी इससे पहले 2018 में थीम स्टेट रह चुका है।

इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े बदलाव
मेला परिसर में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नोडल अधिकारी हरविंद्र सिंह यादव के अनुसार, पहली बार 127 दुकानों को स्थायी संरचनाओं के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 100 नए हट्स भी तैयार किए जा रहे हैं। मैदान को बराबर करने और बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है।

थीम स्टेट और सांस्कृतिक साझेदार
नोडल अधिकारी के अनुसार, वीआईपी गेट के समीप उत्तर प्रदेश का भव्य पवेलियन बनाया जाएगा, जबकि मेघालय को मुख्य चौपाल के सामने प्रमुख स्थान दिया गया है। दोनों थीम स्टेट को 40-40 स्टॉल मिलेंगे और फूड कोर्ट में भी दो-दो विशिष्ट स्टॉल प्रदान किए जा रहे हैं। यूपी के सौ से अधिक कलाकार मुख्य चौपाल पर अपनी लोक और पारंपरिक प्रस्तुतियों से माहौल को रंगीन बनाएंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र को इस बार विशेष प्रतिनिधित्व दिया गया है। आठ राज्य सांस्कृतिक पार्टनर के रूप में मंच संभालेंगे। जिनमे मेघालय के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल है। इन प्रदेशों की अनोखी शिल्पकला, नृत्य और संगीत मेले को अलग ही रंग देंगे। तकनीकी सुविधाओं को भी इस बार और उन्नत किया जा रहा है। मुख्य मंच पर अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था, उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम और डिजिटल ढांचे का विस्तार किया गया है। सुरक्षा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टीमें तैनात रहेंगी, ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

You might also like