थार को बचाने में कार दीवार से टकराई, एयरबैग खुलने से दो युवक सुरक्षित

फरीदाबाद। सेक्टर 14 गेट नंबर 3 के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार कार रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे एक दीवार में जा घुसी। गनीमत यह रही कि कार में सवार दोनों युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद मौके से दूसरी कार (थार) का ड्राइवर फरार हो गया। कार चलाने वाला युवक बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 का रहने वाला है। दोनों मथुरा रोड से बाईपास की तरफ जा रहे थे।

कार सवार युवकों ने पुलिस को बताया कि वे निर्धारित गति से गाड़ी चला रहे थे, लेकिन तभी सामने से आ रही थार गाड़ी का चालक तेज रफ्तार से आ रहा था।  थार को बचाने के चक्कर में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पहले सड़क किनारे की रेलिंग को तोड़ती हुई गुजरी और फिर सीधे दीवार में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दीवार का मलबा कार के बोनट पर गिर गया।

जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हुए और दोनों युवकों को बाहर निकाला। हादसे की भीषणता के बावजूद कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे दोनों युवक सुरक्षित बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के तुरंत बाद, युवकों की कार को टक्कर से बचाने के कारण दुर्घटना हुई, उस थार गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। युवकों ने पुलिस को बताया कि थार चालक की तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण बनी। जांच अधिकारी कृष्णलाल ने बताया कि अब इस बात की पुष्टि करने के लिए कि गलती किस वाहन चालक की तरफ से हुई, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और थार चालक की तलाश जारी है।

You might also like