डीसी आयुष सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक बंद कराया, बिना डिग्री के रहा था इलाज
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा अटाली गांव में बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के चिकित्सा गतिविधियां संचालित किए जाने पर एक क्लीनिक को सील किया गया है।
सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायत में बताया गया था कि अटाली गांव में संजय नामक व्यक्ति स्वयं को डॉक्टर बताकर क्लीनिक चला रहा है और बिना किसी विधिक पात्रता के लोगों को उपचार प्रदान कर रहा है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर जोखिम उत्पन्न हो रहा था।
यह भी पढ़ें
शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने कौराली सीएचसी के एसएमओ डॉ. राजेश की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की। टीम ने सत्यापन हेतु एक स्वास्थ्यकर्मी को मरीज के रूप में क्लीनिक पर भेजा। तत्पश्चात विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर उससे चिकित्सकीय डिग्री एवं प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा, जो उपलब्ध नहीं थे।
जांच के दौरान टीम को क्लीनिक से गंभीर बीमारियों में प्रयोग होने वाली विभिन्न दवाइयाँ भी बरामद हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमओ डॉ. राजेश द्वारा थाना छांयसा पुलिस को लिखित शिकायत प्रेषित की गई। पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु मामला दर्ज कर लिया गया है।
