अग्रवाल महाविद्यालय में वीर सपूत की कुर्बानी को किया याद

बल्लभगढ़ । अग्रवाल महाविद्यालय में 2 दिसंबर 2025 को प्रतिवर्ष की भांति शहीद श्री जय भगवान शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी कमलेश शर्मा, सुपुत्र नरेश कौशिक एवं  परिवार के साथ कार्यवाहक प्राचार्य डॉo संजीव कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय में स्थापित ‘शहीद स्मारक’ पर पुष्प भेंट कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नीरज उनियाल एवं अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो, उप निरीक्षक/कार्य स्वर्गीय श्री जय भगवान शर्मा जी गांव हीरापुर, जिला फरीदाबाद निवासी ने अपनी शिक्षा अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में पूरी की थी। शिक्षा पूरी होने के बाद वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में वर्ष 1988 में भर्ती हुए थे और 2 दिसंबर 1995 को उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का मुकाबला करते हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उनके सम्मान में ही महाविद्यालय परिसर में शहीद स्मारक स्थापित है। कार्यवाहक प्राचार्य डॉo संजीव गुप्ता ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की I इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता,स्टाफ सदस्य और गणमान्य जन ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया ।
You might also like