महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बाबा साहेब अम्बेडकर आत्मनिर्भर भारत के सच्चे प्रेरक थे : पंकज पूजन रामपाल
फरीदाबाद । भारतीय जनता पार्टी ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर आत्मनिर्भर भारत के सच्चे प्रेरक थे, क्योंकि वे मानते थे कि कोई भी समाज तभी प्रगति करता है जब वह अपने कौशल, शिक्षा और संसाधनों को विकसित करे। बाबा साहेब अम्बेडकर स्वदेशी के समर्थक थे क्योंकि स्वदेशी उद्योग मज़बूत होंगे तो देश आर्थिक रूप से सशक्त होगा और गरीब-मज़दूर को समान अवसर मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार, बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर पिछड़े, दलित, वंचित और गरीब, महिला, किसान और युवा सभी वर्गों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सामाजिक न्याय, शिक्षा, अवसर और सम्मान—इन चार स्तंभों पर आधारित विकास मॉडल ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल के नेतृत्व में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्शों को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह अरुआ एडवोकेट, जिला सचिव मनीष छोंकर, फरीदाबाद विधानसभा बीएलए–1 मनीष राघव, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष शुभांकित गुप्ता, सीही मंडल अध्यक्ष महेश कुमार, माधव रावत, विनय भाटी, सचिन गुप्ता, अभिषेक राणा तथा अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने आगे कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, समान अधिकार और आधुनिक भारत के मार्गदर्शक थे। उनका संघर्षशील जीवन, ज्ञान और न्याय के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। भाजपा उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और अधिकारों का लाभ पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है।
