शपथ ग्रहण के बाद सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पार्षद जसवंत सैनी

- महाराजश्री से आशीर्वाद लेकर शहर के सुख समृद्धि की कामना की

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड़ स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम(श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम मंदिर) में आज मनोनीत पार्षद की शपथ लेने के बाद पहली बार पहुंचे जसवंत पंवार सैनी व उनकी टीम ने पूजा-अर्चना की। श्री गुरु महाराज जी (अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज, अधिपति श्री सिद्धदाता आश्रम) का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पार्षद श्री सैनी ने कहा कि मुझे मेरे जीवन में रोशनी और संबल श्री गुरु महाराज जी से ही प्राप्त होता है। इस अवसर पर उनके साथ राम गौड़, हिमांशु भट्ट, सुनील सैनी, अमर रघुवंशी, ब्रह्मजीत नागर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज को बताया कि जब-जब उन्होंने इस पावन धरा पर आकर फरीदाबाद की जनता के लिए कुछ मांगा है उनकी मुराद अवश्य पूरी हुई है। फरीदाबाद की सुख-समृद्धि की वह यहां आकर हमेशा कामना करते है।
इस मौके पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने बताया कि इसी सिद्ध भूमि पर आकर जो भी श्रद्धालु कुछ मांगता है वह अवश्य पूरा होता है। उन्होंने कहा कि जसवंत की मेहनत का फल उसे पार्षद बनाकर सरकार ने दिया है। वह लगातार पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाकर पूरे फरीदाबाद को हरा-भरा कर रहा है। इसके बाद स्वामी जी ने पार्षद जसवंत पंवार सैनी की पूरी टीम को प्रसाद दिया और फरीदाबाद वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
You might also like