विधायक मूलचंद शर्मा ने दो लाख फूलदार पौधे किए वितरित,  अवैध कब्जों पर दी सख्त चेतावनी  

बल्लभगढ़। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शनिवार को त्रिखा कॉलोनी पार्क में शीतकालीन फूलदार पौधों के विशाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा पहुंचे। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में निगम की ओर से लगभग दो लाख फूलदार पौधे लोगों को वितरित किए गए।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि फूलदार पौधे न केवल वातावरण को सुंदर बनाते हैं, बल्कि उनकी सुगंध और हरियाली से मन और मस्तिष्क भी शांत व प्रसन्न रहता है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर विधायक ने अवैध कब्जों पर भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीनें अस्पताल, स्कूल और सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए आरक्षित होती हैं, इसलिए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। विधायक ने जानकारी दी कि सेक्टर-62 में 200 बेड के सरकारी अस्पताल की स्थापना के लिए प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, त्रिखा कॉलोनी में नई सीवर लाइन बिछाने के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कराई जाएगी, जिससे वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
कार्यक्रम में निगम पार्षद महेश गोयल, योगेश शर्मा, सोनू वैष्णव, किरण बाला, मार्किट कमेटी चेयरमैन संजीव बैंसला, अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, एसडीओ नवाब खान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया और सभी ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

You might also like