अभय चौटाला, सैलजा व अशोक तंवर सहित अनेकों ने स्व. राजकुमार तेवतिया को दी श्रद्धांजलि

- बल्लभगढ़ रियासत के शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज राजकुमार तेवतिया के निधन पर हवन-यज्ञ आयोजित

फरीदाबाद । बल्लभगढ़ रियासत के शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज राजकुमार तेवतिया के निधन पर आज रविवार को सेक्टर 3 स्थित राजा नाहर सिंह पैलेस में आयोजित हवन-यज्ञ कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के अलावा समाजिक संस्थाओं से जुडे समाजसेवी व इलाके के भारी संख्या में लोगों ने पहुंच उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें मुख्य रूप से इनैलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व सांसद अशोक तंवर व दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश कुमार अपने-अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर इनैलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने स्व. राजकुमार तेवतिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि जीवन और मृत्यु अटल सत्य है, एक दिन सभी को परमात्मा के चरणों में जाना है लेकिन जीवन के किए गए पुण्य के कार्य व्यक्ति को अमर कर देते हैं।
शहीद राजा नाहर सिंह ने जिस तरह देश की आजादी के लिए हंसते-हंसत अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ठीक उसी प्रकार उनके वंशज राजकुमार तेवतिया का समस्त जीवन भी आम-गरीब व मेहनतकश जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ रहा। उन्होंने हमेशा हर वर्ग के विकास व उत्थान की आवाज को बुलंद किया। यही कारण है कि आज उनकी मृत्यु के उपरांत समाज के हर वर्ग के लोग उनके कार्यों को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों की भांति उनके पुत्र सुनील तेवतिया भी आज आम, गरीब व मेहनतकश की आवाज बनकर समाजहित के कार्यों में लगे हुए हैं।
वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने भी अपने संबोधन में शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि राजा नाहर सिंह परिवार आज भी समाजसेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि समाज हित में किए गए कार्य ही हमेश याद किए जाते हैं और आज स्व. राजकुमार तेवतिया द्वारा लोगों के हित में किए गए कार्यों को लोग सराह रहे हैं। उन्होंने परिजनों से अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलते हुए देश-प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व विधायक जगदीश टोकस, बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक ललित नागर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलीजत कौशिक, गुडगांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप जेलदार, रोहित नागर, सत्यवीर डागर, राकेश तंवर, योगेश धींगडा, एसएल शर्मा, चुन्नू राजपूत, गौरव धींगडा, ठाकुर राजाराम, अशोक रावल, वासदेव अरोडा के अलावा इनैलो के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह, देवेन्द्र चौहान, देवेन्द्र तेवतिया, उदयवीर सहरावत, अजय सिंह, किशन ठाकुर, राजेश खटाना व विकास वर्मा, दीपक चौधरी, कपिल डागर, अनिल जेलदार सिही सहित परिजनों में स्व. राजकुमार के ज्येष्ठ पुत्र एवं वरिष्ठ इनैलो नेता सुनील तेवतिया, अनिल कुमार तेवतिया, भाई विजय तेवतिया, संजय तेवतिया, पवन तेवतिया, वैभव, शौर्य व वीरेन, दिगविजय सिंह तेवतिया तथा रूद्रप्रताप सिंह आदि विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों से जुडे प्रतिनिधि व फरीदाबाद व पलवल जिले भारी संख्या में लोग मुख्यरूप से मौजूद थे।
You might also like