केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा रहे मौजूद

फरीदाबाद । आईएमटी एक्सपो ग्राउंड में आयोजित IMT एक्सपो 2025 के दूसरे दिन का उद्घाटन आज बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर तथा बल्लभगढ़ के लोकप्रिय विधायक मूलचंद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पधारे अतिथियों ने रिबन काटकर एवं भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर एक्सपो के दूसरे दिन का भव्य शुभारंभ किया। इसके उपरांत माननीय अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर खेल मैदान का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ACE ट्रैक्टर के नए मॉडल पर बैठकर उसका विधिवत उद्घाटन करने के बाद पूरे एक्सपो का भ्रमण करते हुए हर एक्ज़िबिटर से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान माननीय अतिथियों ने मसाज चेयर पर बैठकर मसाज का आनंद भी लिया। साथ ही उद्योग जगत के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री जी.एस.बांगा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं श्री नितिन मित्तल को ‘बिज़नेसमैन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर IMT Industries Association Faridabad (IIAF) के पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष प्रमोद राणा, जनरल सेक्रेटरी रश्मि सिंह, एडिशनल जनरल सेक्रेटरी अजय बेरोल, जॉइंट सेक्रेटरी तेज चौधरी, चेयरमैन डी.पी. यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एच. सेको, वाइस प्रेसिडेंट वी.पी. गोयल, ट्रेज़रार देविंदर गोयल, चेयरमैन (प्रोजेक्ट) V. P. Dalal सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी, एक्सहिबिटर्स, आयोजन समिति के सदस्य एवं दर्शक उपस्थित रहे। सभी ने एक्सपो की भव्यता, बेहतर व्यवस्थाओं एवं सफल आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की। IMT एक्सपो 2025 उद्योग, व्यापार, नवाचार, खेल एवं रोजगार के नए अवसरों का सशक्त मंच बनकर उभर रहा है।

You might also like