फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना की टीम द्वारा एक सप्ताह में 22 मामलों का निस्तारण कर 36 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 15,88,434/-₹ बरामद

261 शिकायतों का निस्तारण, 3,57,942/-रू रुपए खातों में फ्रिज, साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर सूचित करें

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। 29 नवंबर से 05 दिसंबर के बीच कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में 36 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है व 15,88,434/-रू रुपए बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 22 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 36 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 2, सेंट्रल के 15 व बल्लमगढ़ के 5 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 15,88,434/- रू बरामद किये हैं।

इसी प्रकार 261 शिकायतों का निस्तारण कर ₹ 3,57,942 खातों में फ्रिज कराये हैं। यह कार्रवाई साइबर थानों की टीम ने 29 नवंबर से 05 दिसंबर तक एक सप्ताह के दौरान की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संदीप,वैभव,दिलशाद अंसारी,भारत सिंह, जगबीर, मनोज कुमार लोधी,जतिन अरोड़ा,मिनर्वा,वसीम खान, सौरभ तोमर,अजय कुमार दास,अभिषेक तिवारी,अभिषेक दास,अमनजोत सिंह, यूनिश खान,सुमित चाहर,अरुण,भगवान राम,श्रवण मीणा,योगेश कुमार,संजय,आयुष गुप्ता, अरबाज, नवाब खान,ऋषभ,निसार खान,रिजवान खान,अनिकेत सिंह, रजन कुमार,सुजल हलदार,मनीषा पाठक,अतुल,मोहित,मनीष मिश्रा,बद्रीनाथ सिंह व धर्मेंद्र का नाम शामिल है।

आजकल प्रचलित ठगी के तरीके:-
1. ठगो द्वारा आपके व्हॉट्सएप,फेसबुक,इंस्टाग्राम व टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा जाता है जिसमे घर बैठे टास्क पुरा करने, ऑनलाइन रेटिंग देंने व प्रीपेड टास्क में निवेश करने का लालच दिया जाता है।
लिंक पक क्लिक करते ही ठगो द्वारा आपको एक टास्क ग्रुप में जोडा जाता है जहां शुरु-शुरु में आपको टास्क पुरा करने पर पैसे दिये जाते है। झांसे में लेने के बाद ठग आपसे प्रीपेड टास्क के नाम पर पैसे लेते है जिसके बाद कोई पैसा वापस नही मिलता और लोग ठगी का शिकार हो जाते है।

2. बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने, प्वाईंट्स रिडिम करने, पॉलिसी रिन्यु करने व क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का डर दिखाकर ठग आपके पास कॉल करते है। फिर आपको झांसे में लेकर आपसे क्रेडिट कार्ड डिटेल्स/OTP पूछते है जिससे आपके क्रेडिट कार्ड का एक्सेस कथित बैंक कर्मचारी/ठगो के पास चला जाता है व आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे कट जाते है।

ठगी से बचने के उपाय:-
1. अगर आपके व्हॉट्सएप,फेसबुक,इंस्टाग्राम व टेलीग्राम पर किसी अंजान नंबर से कोई लिंक आता है तो उस क्लिक ना करे व घर बैठे प्रीपेड टास्क में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में ना आये।
2. यदि आपके पास कोई अंजान व्यक्ति/महिला बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने, प्वाईंट्स रिडिम करने, पॉलिसी रिन्यु करने व क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का डर दिखाकर ठग आपके पास कॉल करते है तो अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स/OTP उनके साथ शेयर ना करे।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।

You might also like