हरियाणा मीडिया वेल्फेयर क्लब की रोमांचक जीत, रामहँस क्रिकेट अकादमी को 8 रन से हराया

फरीदाबाद : हरियाणा मीडिया वेल्फेयर क्लब क्रिकेट टीम ने रविवार को गाँव नवादा स्थित रामहँस क्रिकेट अकादमी में खेले गए 15 ओवर के क्रिकेट मैच में अकादमी की टीम को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हर दिया। हरियाणा मीडिया वेल्फेयर क्लब क्रिकेट टीम की और से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कप्तान किशोर शर्मा ने 38 गेंदों पर धमाकेदार 48 रनों की पारी खेली और उनको प्लेयर ऑफ थे मैच चुना गया। हरियाणा मीडिया वेल्फेयर क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जिसमें टीम के कप्तान किशोर शर्मा ने बेहतरीन 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रूपेश कुमार ने 12, उदय ने 19, उज्ज्वल ने 12 एवं रूपेश देव ने 14 रनों की पारी खेली। जवाब में रनों का पीछा करते हुए रामहँस क्रिकेट अकादमी की टीम 5 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। हरियाणा मीडिया वेल्फेयर क्लब की और से उज्ज्वल हांडा ने 2 विकेट हासिल किये, जबकि उदय ने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर एक विकेट लिया। टीम की जीत पर हरियाणा मीडिया वेल्फेयर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राकेश देव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी हौसलफजाई की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पत्रकारों को भी फिज़िकल ऐक्टिविटी करने का मौका मिलता है और भागदौड़ भारी जिंदगी में कुछ पल तनाव मुक्त होकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अवश्य देना चाहिए। रामहँस क्रिकेट अकादमी के संचालक एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के सचिव अमित भड़ाना ने कहा कि पत्रकारों एवं अकादमी के बीच खेल गया मैच आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाता है। प्रफेशन चाहे कोई भी हो स्वास्थ्य के लिए आपको खेलना अवश्य चाहिए।

You might also like