अधिवक्ता के साथ मारपीट करने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। विगत 7-8 दिसंबर की रात को मेडीचैक अस्पताल NIT फरीदाबाद के सामने रोड से गाडी हटाने को लेकर अधिवक्ता के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा मारपीट की गई थी, जिस मामले में क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुनील भाटिया निवासी NIT फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में दी अपनी शिकायत में बताया कि 7-8 दिसंबर की रात को वह अपने दोस्तो के साथ मेडीचैक अस्पताल के सामने से जा रहे थे। मेडीचैक अस्पताल के सामने एक वैगनार गाडी रास्ते में खडी थी। जिसमें 3 से 4 व्यक्ति सवार थे, जिनको रास्ते से गाडी हटाने के लिये कहा तो गाली गलोच करने लगे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके साथ ईंट व डंडो से मारपीट की, जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाई करते हुये नरेश(29) व घनश्याम(20) वासी पलवल व अभिषेक(25), गौरव(22), उमाशंकर(19), अजय(25), आकाश(29) वासी फरीदाबाद को 8 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि नरेश मेडीचैक अस्पताल में सिक्योरिटी का काम करता है। 7-8 दिसंबर कि रात को वह अपने दोस्त राजू व अभिषेक के साथ गाडी में बैठकर शराब पी रहा था। शिकायतकर्ता के दोस्त ने उन्हें रास्ते से गाडी हटाने के लिए कहा तो उन्होंने शिकायतकर्ता के साथी रोहित के साथ गाली गलौच की, फिर नरेश ने अस्पताल से अपने अन्य साथियों को बुला लिया व शिकायतकर्ता व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। गिरफ्तार आरोपितों में एक डॉक्टर (बी.एम.एस) भी शामिल है। माननीय अदालत से आरोपितों को जेल भेजने के आदेश मिले हैं।
