‘हर घर जल’ लक्ष्य में गति लाएँ, जल संरक्षण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें: पंकज कुमार

फरीदाबाद। जिले में जल शक्ति अभियान 2025 (कैच द रेन) और जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के निदेशक एवं केंद्र से आए उच्च स्तरीय निरीक्षण दल के प्रमुख पंकज कुमार ने की।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने निदेशक को जिले में जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, तालाब पुनरुद्धार, पाइप्ड जलापूर्ति और जल जीवन मिशन के लक्ष्य पूर्ति से संबंधित विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समीक्षा के दौरान, निदेशक पंकज कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल संरक्षण एवं जलापूर्ति से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएँ। उन्होंने कहा कि कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए वर्षा जल संचयन संरचनाओं का नियमित रखरखाव, सामुदायिक सहभागिता और विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हर घर जल के लक्ष्य की दिशा में फरीदाबाद जिले द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, परंतु कार्यों में और गति लाने की आवश्यकता है ताकि अधिकतम लाभार्थियों को समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। श्री कुमार ने अधिकारियों से अपील की कि वे स्थानीय समुदाय को जागरूक करने, जल संचयन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने तथा मौजूदा जल संरचनाओं के रखरखाव में जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष पहल करें। उन्होंने सभी विभागों को पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आयुष सिन्हा ने केंद्र के निरीक्षण दल को आश्वस्त किया कि दिए गए सुझावों को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना के सफल संचालन में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोताही बरती गई तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में तकनीकी अधिकारी दीपक काजल, जिला परिषद की सीईओ शिखा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई विभाग, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

You might also like