सीही सरकारी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया अशोक गोयल ने
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भाई बीजेपी नेता अशोक गोयल ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रोहित कुमार ने मुख्य अतिथि बीजेपी नेता अशोक गोयल व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद समाजसेवी विष्णु मलिक सरपंच का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण और समाज कल्याण में सक्रिय भूमि का निभाने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव व कार्यक्रम अधिकारी रोहित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बताया कि यह शिविर सात दिवसीय शिविर है। इसमें छात्राओं द्वारा स्वच्छता, समाजसेवा व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर सत्ते, कमलेश शर्मा, निशा, भुवनेश्वर व सभी अध्यापकगण एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
