फरीदाबाद जिले में ग्रैप-3 खत्म, स्टेज- 1 और 2 की पाबंदियां रहेंगी लागू

फरीदाबाद । डीसी आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमेटी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता की वर्तमान स्थिति तथा पिछले दिनों के ए.क्यू.आई. स्तरों की समीक्षा करने के उपरांत ग्रैप के स्टेज-3 (‘Severe’ श्रेणी) के तहत लागू सभी पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि समिति के अनुसार दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले तीन दिनों से सुधार की दिशा में है, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में AQI में सुधार होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्टेज-III की पाबंदियाँ हटाई गई हैं, जबकि स्टेज-I एवं स्टेज-II की सभी पाबंदियाँ दिनांक 21 नवंबर के संशोधित ग्रैप के प्रावधानों के तहत पूर्ववत लागू रहेंगी।

उन्होंने कहा कि निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों से जुड़े वे स्थल, जिन पर विभिन्न नियमों, अधिसूचनाओं एवं दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते विशेष रोक आदेश जारी किए गए थे, उन्हें बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के किसी भी प्रकार की गतिविधि पुनः प्रारंभ न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित विभागों, स्थानीय निकायों एवं प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘Severe/Severe+’ श्रेणी में जाने से रोकने हेतु स्टेज-I एवं II के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें तथा पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई जाए।

डीसी ने कहा कि आगामी शीतकालीन मौसम और प्रतिकूल वायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे संशोधित नागरिक चार्टर के अंतर्गत निर्धारित प्रतिबंधों एवं सलाहों का पालन करें, ताकि वायु गुणवत्ता में और गिरावट न आए।

You might also like