मुकुल कॉन्वेंट स्कूल के खेल महोत्सव में दिखा ज़ोरदार उत्साह, कबड्डी टीम फाइनल में; खो-खो स्टेट ट्रायल भी आयोजित

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित मुकुल कॉन्वेंट स्कूल बुढैना में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की और फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और बेहतरीन तालमेल ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। आज खेले गए सभी मुकाबले अत्यंत रोमांचक और ऊर्जा से भरपूर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के फाउंडर चेयरमैन भरत सिंह एवं बुढ़ाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन बलराज चंदीला, प्रिंसिपल शरीफ खान, एडमिन अमरनाथ शर्मा, शिवांगी दीक्षित, कोच देवेंद्र सिंह तेवतिया, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता दीनदयाल और गरिमा दीक्षित की गरिमामयी उपस्थिति रही। खेलों के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ, रेफरी एवं ऑफिशियल्स जोगिंदर छपराणा, संतोष छपराणा, बृजेश नागर, सुरेंद्र तंवर, राजेश अहलावत, पंकज सहित सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कबड्डी प्रतियोगिता में मुकुल कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने दमदार रणनीति, शानदार रेड और मजबूत डिफेंस के साथ अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम ने सिद्ध कर दिया कि मेहनत, आत्मविश्वास और टीम भावना से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी स्कूल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी सटीक सर्विस, स्मैश और मजबूत डिफेंस ने मुकाबलों को बेहद रोमांचक बना दिया।
खो-खो सीनियर स्टेट ट्रायल में, विद्यालय परिसर में खो-खो के सीनियर स्टेट ट्रायल भी आयोजित किए गए, जिसमें खो-खो सचिव श्री करण अधाना जी द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी आगामी 21 दिसंबर को झज्जर (हरियाणा) में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं।

You might also like