शिक्षा के साथ संस्कार ही मजबूत समाज की नींव हैं : रूप सिंह नागर

बच्चों को संस्कारवान और आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य : हरपाल सिंह यादव

फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के गाँव भूपानी, सेक्टर-89 स्थित हेराल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय का वार्षिक उत्सव 1 जनवरी को गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति, भारतीय संस्कृति, सामाजिक सरोकारों एवं लोकनृत्यों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। साथ ही विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की प्रदर्शनी एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि रूप सिंह नागर जी ने अपने संबोधन में कहा, “आज शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना भी उतना ही आवश्यक है। हेराल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिस प्रकार शिक्षा के साथ संस्कृति और अनुशासन पर बल दे रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। यहाँ के विद्यार्थियों में जो आत्मविश्वास और प्रतिभा दिखाई दी, वह उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।”

रूप सिंह नागर जी ने जनता के समक्ष अपने संबोधन में कहा कि हेराल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई की मान्यता दिलाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय के विस्तार और विकास हेतु सरकार से एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित स्तर पर बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मांग हेराल्ड स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विद्यालय के हित में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। रूप सिंह नागर जी के इस आश्वासन से विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा, “विद्यालय द्वारा आयोजित यह वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रभावी मंच है। आज के कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति, विचार और मंच संचालन काबिले-तारीफ रहा। ऐसे आयोजन शिक्षा को जीवंत बनाते हैं।”

मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा, “बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यक्रम बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।”

विद्यालय प्रबंधन का पक्ष विद्यालय के चेयरमैन हरपाल सिंह यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य बच्चों को एक बेहतर इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस आयोजन की सफलता में विद्यालय परिवार और अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य नवदीप यादव ने कहा, “विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत से यह वार्षिक उत्सव सफल रहा। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।” कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रधान हुकम चंद लाम्बा, रितेश यादव, रामरतन नरवत (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट), समाजसेवी कुसुम भाटी, प्रदीप धनखड़ (प्रधान, अमन विलास), चावला जी (प्रिंसिपल, कला केंद्र), थाना भूपानी SHO, अशोक यादव, उमेश यादव, उपेंद्र यादव, उप-प्रधान ब्रह्म यादव तथा श्री प्रेम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

You might also like