रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा : राम जुनेजा
नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा 101वां रक्तदान शिविर आयोजित
फरीदाबाद। नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा आज जवाहर कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में 101वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रैडक्रास सोसायटी से पुरूषोत्तम सैनी ने शिरकत की। इस शिविर में लगभग 51 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तवीरों को राम जुनेजा, पुरूषोत्तम सैनी, सुनील यादव, भुवनेश्वर शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए प्रधान राम जुनेजा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को एक वर्ष में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। आपके द्वारा दिए गया रक्त बीमार व्यक्ति, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं व सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के काम आता है।
यह भी पढ़ें
श्री जुनेजा ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और इससे समाज में संवेदनशीलता सहयोग और सेवा भाव को सशक्त आधार मिलता है। जिला रैडक्रास सोसायटी के पुरूषोत्तम सैनी ने कहा कि जब युवा पीढ़ी सेवा कार्यों में आगे आती है तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मजबूत नींव पड़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद के जीवन की रक्षा करता है बल्कि सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर नवप्रयास सेवा संगठन के संस्थापक सुनील यादव ने कहा कि संस्था अब तक 100 शिविर पूरे कर चुके है तथा 101 वां शिविर आज है।
उनकी संस्था का प्रयास है कि उनके द्वारा एकत्र किया गया केवल सिविल अस्पताल को दिया जाता है। समय पडऩे पर डोनर्स को कार्ड दिखाकर रक्त अपने मरीजों के लिए आसानी से मिल सकें। इस मौके पर व्यापारी लालचंद जिन्दल, सुरेन्द्र गोयल, प्रेमवीर शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, सुरेन्द्र रावत, सचिन तंवर, सुमित रावत, रमेश जोशी, अनिल यादव, नरेन्द्र सुन्दर सेठी, राकेश खटाना, वीरेन्द्र सिंह चंदेल, गौरव कपूर, सुनील सेन, अशोक कुमार, अशोक पौद्दार, मनीष सिंह, मंजू सिंह, हिमान्शी गर्ग, चन्द्रकांत, पुष्पलता, प्रदीप कुमार, राज लखनपाल, राजेश कुमार, राजेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
