गांवों में वर्षाे से बसे हुए लोगों के मकानों को रिलीज करे हरियाणा सरकार : ललित नागर
पूर्व विधायक ने गांव बड़ौली में चल रहे धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों को दिया समर्थन
फरीदाबाद। गुर्जरों के बड़े गांव बड़ौली व प्रहलादपुर में आशियानों को बचाने की मुहिम को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। आज धरने पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर व ने पहुंचकर लोगों को अपना समर्थन दिया और उनकी मांगों को पूरी तरह से जायज बताया। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि सरकार कोई भी रही हो, अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल किए बसे हुए गांवों व कालोनियों को एक्वायर करने की कार्रवाई की थी, जिसे अब खाली करवाना मुमकिन नहीं है
यह भी पढ़ें
इसलिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार से अनुरोध करते है कि मौके का मुआयना करे और गांवों में जो घर 10 से 20 साल पुराने बसे हुए है, उनको रिलीज किया जाए और कानून भी यह कहता है कि जिन जमींदारों ने दस वर्ष से न तो कब्जा दिया न मुआवजा दिया, उनको हरियाणा सरकार द्वारा रिलीज कर देना चाहिए। श्री नागर ने कहा कि इस कडक़ड़ाती ठंड में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं व बच्चे सभी खुले मैदान में अपने आशियानों को बचाने के लिए एकजुट हुए है और उनकी यह मांग पूरी तरह से जायज भी है, यह लोग पिछले कई वर्षाे से यहां रह रहे है और सरकार व प्रशासन के सभी नियमों की पालना भी कर रहे है और सरकार के इस निर्णय से हजारों लोगों के समक्ष भारी परेशानियां पैदा हो गई है।
श्री नागर ने कहा कि वह इस मु्द्दे को लेकर जल्द ही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के समक्ष रखेंगे और उनसे मांग करेंगे वह गांव बड़ौली की जमीन को रिलीज कर ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए। पूर्व विधायक ललित नागर ने स्पष्ट किया कि वह गांव बड़ौली व प्रहलादपुर के लोगों के इस संघर्ष में पूरी तरह से उनके साथ है और जहां उनकी जरूरत होगी, वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और उनके हक-हकूक की आवाज सरकार व प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाएंंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, बीरपाल पहलवान, सूरज चंदीला, जितेंद्र भाटी किसान यूनियन अध्यक्ष, भोपाल प्रधान, अजब नागर, रोहताश चौधरी, श्री भगत जी, विक्रम चंदीला, अशोक गौतम एडवोकेट, डीपी नागर एडवोकेट, रामकुमार नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
