थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों ने सेंट्रल पाक में मनाया प्रेरणा दिवस

फरीदाबाद।  सेंट्रल पार्क, सेक्टर-12 फरीदाबाद में 06 जनवरी को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया संस्था व थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों द्वारा प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह दिवस क्रिकेट के महान खिलाड़ी कपिल देव जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर हर साल फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया संस्था द्वारा मनाया जाता है। कार्यक्रम में अभिषेक जोरवाल, ष्ठढ्ढत्र, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, फरीदाबाद ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और ऐसे में रक्तदाता समाज के लिए जीवनदायी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन बारे पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाए। फरीदाबाद पुलिस द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर थैलेसीमिया बच्चों की सहायता के लिए रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

You might also like