मोदी सरकार में उन्नति की राह पर अग्रसर है देश के किसान : जैजू ठाकुर

‘किसान परिचय सम्मेलन’ के तहत किसानों को सरकार की योजनाओं के प्रति किया जागरुक

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जैजू (राजू) ठाकुर के संयोजन में ‘किसान परिचय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के किसानों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर अपनी सहमति जताते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान जैजू ठाकुर के समक्ष गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं को भी रखा, जिन्हें सुनने के बाद जैजू ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द करवाया जाएगा। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जैजू ठाकुर ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है, जब से किसानों के लिए खुशहाली के द्वार खुल गए है, पिछले करीब 11 सालों में मोदी सरकार ने किसानों के हितों में इतनी योजनाएं क्रियान्वित की है, जिसका लाभ लेकर किसान जहां आर्थिक रुप से मजबूत हो रहे है वहीं उन्नति की राह पर भी अग्रसर हो रहे है।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर तीन माह में किसानों को दो हजार रुपए उनके सीधे खाते में भेजे जाते है वहीं अब नए साल से इस राशि में सरकार इजाफा करने की भी योजना बना रही है। जैजू ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के दिशा निर्देशों प्रदेश की नायब सैनी सरकार भी किसानों के हितों में कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री ने किसानों को बाजरे पर सब्सिडी दे रही है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में 18 दिसंबर 2025 से एग्री स्टैक पोर्टल की शुरुआत की गई है।  इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी काश्तकार किसानों की एक यूनिक आईडी बनाई जा रही है, जिससे किसान अपनी भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे और भविष्य में कृषि से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर विशेष कैंपों के माध्यम से किसानों की एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि एग्री स्टैक पोर्टल के माध्यम से किसानों का डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, फसल बीमा, ऋण सुविधा एवं अन्य कृषि आधारित सेवाओं का लाभ पारदर्शी और सरल तरीके से प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसान एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनवाने से वंचित रह जाएंगे, वे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, खाद सब्सिडी सहित अन्य कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं इसलिए सभी किसान भाई इस योजना का अवश्य लाभ उठाएं और अन्य किसान साथियों को भी इसके बारे जानकारी दी।  इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन चौधरी ने भी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी किसानों को दी और कहा कि भाजपा सरकार का कार्यकाल किसानों के लिए स्वर्णिंम युग से कमतर नहीं है।

You might also like