नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 की तैयारियों को लेकर कवायद तेज

फरीदाबाद। शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम फरीदाबाद ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 (10वां संस्करण) की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम आयुक्त (कमिश्नर ) धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 का आयोजन फरवरी 2026 से किया जाएगा। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि इस सर्वेक्षण में परिणाम आधारित सेवा वितरण, फील्ड पर सत्यापित प्रदर्शन, नागरिक-केंद्रित सेवाएं, डिजिटल गवर्नेंस तथा राष्ट्रीय पोर्टलों पर रियल-टाइम डेटा उपलब्धता पर विशेष जोर रहेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता पोर्टल से सीधे शहरी स्थानीय निकाय स्तर का प्रदर्शन डेटा लिया जाएगा, ऐसे में डेटा की शुद्धता, पूर्णता, आंतरिक सत्यापन एवं समयबद्ध अद्यतन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में नगर निगम फरीदाबाद के सभी शाखाओं/विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 18 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक स्वच्छता पोर्टल पर उपलब्ध सभी संबंधित मॉड्यूल्स की समीक्षा करते हुए डेटा को अद्यतन, सत्यापित एवं अंतिम रूप दें। निर्धारित अवधि के दौरान पोर्टल पर उपलब्ध डेटा को ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 के आकलन हेतु मान्य किया जाएगा। साथ ही, सभी स्वच्छता कर्मियों, फील्ड इंजीनियरों, ठेकेदारों एवं डेटा एंट्री ऑपरेटरों को संशोधित फ्रेमवर्क, दस्तावेज़ आवश्यकताओं एवं प्रक्रियाओं के प्रति संवेदनशील किया जाएगा।

प्री-असेसमेंट तैयारियों के अंतर्गत गैप एनालिसिस, सुधारात्मक उपाय, सूचना-शिक्षा-संचार (ढ्ढश्वष्ट) अभियानों में तेजी तथा शिकायत निवारण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि सर्वेक्षण से पूर्व जमीनी स्तर पर स्वच्छता सेवाओं में सुधार सुनिश्चित किया जा सके। स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 की तैयारियों के प्रभावी समन्वय, डेटा प्रबंधन एवं टूलकिट गाइडलाइंस के अनुपालन हेतु मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता को स्वच्छ सर्वेक्षण नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें वरिष्ठ सेनेटरी इंस्पेक्टर एवं कल्पना मंडल आईईसी कंसल्टेंट का सहयोग प्राप्त होगा। निगम आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की गई है, जिसमें सर्वेक्षण प्रारंभ होने से पूर्व किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों का विवरण शामिल है। नगर निगम फरीदाबाद स्वच्छता के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

You might also like