गांव-गांव तक पहुंचेगा पीएम सूर्य घर योजना का लाभ : एडीसी सतबीर मान

फरीदाबाद । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। फरीदाबाद के लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने की।

एडीसी सतबीर मान ने गांव एवं शहरी क्षेत्रों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक सोलर पैनल स्थापित कराने पर विशेष जोर दिया गया। एडीसी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अधिकतम नागरिकों तक इसके लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

एडीसी सतबीर मान ने जानकारी दी कि सोलर ऊर्जा न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण एवं ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम पर मिलने वाली केंद्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी से आमजन का निवेश दो से तीन वर्षों में ही वसूल हो जाता है, जबकि संयंत्र की आयु 25 वर्षों से अधिक होती है।

उन्होंने बैठक में बैंक ऋण, सब्सिडी भुगतान की समय-सीमा, वेंडर्स की जवाबदेही एवं शिकायत निवारण से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। एडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की जल्द ही गांव-गांव जाकर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सरपंच, नंबरदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नागरिकों को योजना से जोड़ सकें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस जनहितकारी योजना का अधिकतम लाभ उठाएं ।

बैठक में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंचों, विभागीय अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों एवं अधिकृत वेंडर्स ने भाग लिया।

You might also like