स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की सराहना, बड़े लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान

पलवल। हरियाणा सरकार के स्वर्ण जयंती इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिस्कल मैनेजमेंट के साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। पंचकुला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सिंह सैनी एवं संस्थान के महानिदेशक डॉ. राज नेहरू जी की उपस्थिति में कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफ़ेसर ज्योति राणा। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर विक्रम सिंह, उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज जी भी उपस्थित रहे।
इसके एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान मिल कर कौशल विकास को बढ़ावा देंगे और प्रदेश में स्टार्टअप के इको सिस्टम को भी मज़बूत करेंगे।

इसके अंतर्गत मिलकर रिसर्च करेंगे। नीति निर्माण, सरकारी योजनाओं का प्रभाव मूल्यांकन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल, एकीकरण, क्षमता निर्माण और छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसरों को बढ़ावा देना मुख्य मकसद है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि
फील्ड में संयुक्त शोध, कार्यशालाएं, फैकल्टी विकास कार्यक्रम, फैकल्टी/स्टाफ आदान-प्रदान, डेटा साझाकरण, ई-कंटेंट विकास और अन्य पारस्परिक सहमति वाली गतिविधियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस एमओयू के लिए कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कौशल विकास और स्टार्टअप के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की सराहना की।

कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार जी ने विस्तार से मुख्यमंत्री महोदय के सम्मुख अपनी गतिविधियों एवं योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कैलेंडर का विमोचन भी किया और अपनी शुभकामनाएँ दी। कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कुलसचिव प्रोफ़ेसर ज्योति राणा। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर विक्रम सिंह, उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज एवं वेब एडमिनिस्ट्रेटर प्रवीण आर्य ने कैलेंडर की प्रति मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों को भेंट की। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि यह कैलेंडर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है। इस मौके पर डायरी एवं टेबल कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

You might also like