महिलाओं एवं बेटियों को सुरक्षा देने में भाजपा सरकार असफल : हेमलता शर्मा
फरीदाबाद: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे महिला विरुद्ध अपराधों को लेकर शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव हेमलता शर्मा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा फरीदाबाद जिला उपयुक्त के माध्यम से माननीय राज्यपाल हरियाणा ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन देने से पहले महिला उन्हें जमकर प्रशासन एवं भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हरियाणा प्रदेश कि सचिन हेमलता शर्मा ने यौन उत्पीड़न एवं रेप जैसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री फरीदाबाद आए हुए हैं लेकिन फरीदाबाद जैसे स्मार्ट सिटी के है जाने वाले शहर में गैंगरेप जैसी वारदात का होना शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें
इसी प्रकार हरियाणा के सिरसा में कोच द्वारा महिला खिलाड़ी के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया से स्पष्ट होता है कि हरियाणा में महिलाएं एवं बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि माय लव एवं वीडियो को सुरक्षा देने में भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे दे जाते हैं करोड़ों रुपए का बजट महिलाओं की सुरक्षा पर खर्च किया जाता है लेकिन जमीन स्तर पर महिलाओं की स्थिति सबके सामने है। फरीदाबाद और सिरसा में हुए जघन्य गैंगरेप के खिलाफ आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्यवाही की माँग की ।
इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च निकाल करएवं भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करकर अपना अपना विरोध दर्ज कराया । प्रदर्शन के दौरान हेमलता शर्मा के साथ सैकड़ो महिलाएं शामिल थी।
