जरुरतमंदों के लिए वरदान से कमतर नहीं है निशुल्क जांच शिविर : रनबीर धनकड़

फतेहपुर बिल्लौच में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, लोगों ने निशुल्क करवाई जांच

फरीदाबाद। नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा ग्राम फतेहपुर बिल्लौच में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श किया गया व रोगियों का तसल्ली पूर्वक इलाज किया गया। शिविर में मेडिसिन विभाग से डॉ सागर व डॉ कृष्णकांत हल्दिया नेत्र विभाग से डॉ कंचन व सर्जरी विभाग से डॉ  प्रकाश व बाल रोग विभाग से डॉ शुभम व हड्डी रोग विभाग से डॉ मयूर उपस्थित रहे। कैंप का आयोजन सरपंच सरोज सेनी व पूर्व सरपंच चन्द्रो देवी द्वारा किया गया कैंप का शुभारम्भ रनबीर सिंह धनकड़ (मोहना)  द्वारा फीता काट कर किया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क जांच शिविर गरीबों व जरुरतमंदों के लिए किसी वरदान से कमतर नहीं है इसलिए उन्हें ऐसे शिविरों का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। कैंप का संचालन सीनियर मैनेजर मनोज कुमार भटनागर व मैनेजर शोएब खान द्वारा किया गया नर्सिंग स्टाफ से  प्रशांत व तनु ने बी पी और शुगर की जांच की और लक्ष्मीकांत व रीति द्वारा ईसीजी  की जांच और दवाइयों का वितरण किया। कैंप की देखरेख अरुण मावी , सोनू  व आरिफ द्वारा की गई। शिविर में आयुष्मान भारत योजना व रोगों से बचाव के बारे में लोगो को अवगत कराया व अस्पताल में आयुष्मान की सुविधाओं के बारे में बताया गया शिविर में आयुष्मान कार्ड की केवाईसी भी की गई। नीम्स अस्पताल में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज व सभी प्रकार के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। स्वस्थ शिविर में नि:शुल्क सेवा का सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।

You might also like