जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में ‘डिजिटल मीडिया और समाज’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 17 मार्च से शुरू

फरीदाबाद। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आगामी 17 और 18 मार्च 2026 को “मीडिया, समाज और डिजिटल युग में सार्वजनिक विमर्श” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने इस सम्मेलन का आधिकारिक ब्रोशर जारी कर आयोजन की तैयारियों का आगाज किया।
ब्रोशर जारी करते हुए कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि आज के दौर में डिजिटल मीडिया हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में यह सम्मेलन विद्वानों, नीति-निर्माताओं और मीडिया विशेषज्ञों के लिए एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ गलत सूचनाओं का प्रसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नैतिक उपयोग और सार्वजनिक विमर्श में आ रहे बदलावों जैसी गंभीर चुनौतियों पर चर्चा होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संवाद समाज में जिम्मेदार संचार और मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

लिबरल आर्ट्स एवं मीडिया स्टडीज की डीन प्रो.अनुराधा शर्मा ने बताया कि तेजी से बदलते डिजिटल परिदृश्य में मीडिया की प्रगति और सामाजिक आवश्यकताओं के बीच के अंतर को कम करना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। वहीं, विभाग अध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने कहा कि विभिन्न मंचों से आए विविध दृष्टिकोणों के माध्यम से हम तकनीकी पूर्वाग्रहों और सूचनाओं के हेरफेर से निपटने के नवीन समाधान खोजेंगे।
सम्मेलन की सलाहकार समिति में देश के प्रख्यात कुलगुरु, शिक्षाविद और उद्योग के मीडिया विशेषज्ञों सहित 30 से अधिक सदस्यों को शामिल किया गया है। सम्मेलन के दौरान समाज पर मीडिया का प्रभाव, राजनीति एवं शासन में डिजिटल मीडिया की भूमिका, सामाजिक न्याय और भविष्य के रुझानों जैसे महत्वपूर्ण उप-विषयों पर शोध पत्र पढ़े जाएंगे और चर्चा होगी। यह आयोजन शोधकर्ताओं और मीडिया पेशेवरों के लिए नेटवर्किंग और ज्ञानवर्धन का एक बेहतरीन अवसर होगा।

You might also like