एडिशनल कमिश्नर का बकायादारों को अल्टीमेटम: 48 घंटे में 25 संपत्तियां कुर्क, सीलिंग देख मौके पर जमा हुए 9 लाख
नगर निगम का 66 लाख रुपए के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पर एक्शन - सलोनी शर्मा की दो टूक- 'टैक्स भरें वरना कार्रवाई को रहें तैयार'
फरीदाबाद। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के डिफॉल्टर्स के खिलाफ अपनी घेराबंदी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री और निगमायुक्त के आदेश पर शुरू हुई ‘मेगा सीलिंग ड्राइव’ के तहत बीते 48 घंटों में 25 बड़ी संपत्तियों को सील कर दिया गया है। इन संपत्तियों पर निगम का 66 लाख रुपये से ज्यादा का टैक्स बकाया था।
यह भी पढ़ें
नोटिस की मियाद खत्म, अब सिर्फ होगी कार्रवाई :सलोनी शर्मा
एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि सीलिंग की यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। शहर के अलग-अलग जोनों में बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन संपत्तियों पर ताले जड़े गए हैं, उन्हें पहले ही कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन मालिकों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची, वहां हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई मालिकों ने मौके पर ही 9 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया।
सलोनी शर्मा के अनुसार, यह अभियान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों और निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। निगम का उद्देश्य राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करना है ताकि शहर के विकास कार्यों को गति दी जा सके।
एडिशनल कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि यह अभियान आने वाले दिनों में और भी ज्यादा आक्रामक रूप लेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपनी संपत्ति पर ‘निगम का ताला’ लगने और दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए तुरंत अपने बकाया टैक्स का भुगतान करें।
