“नो नशा नेशन” अभियान के तहत 101 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आर्य युवा समाज के निर्देशन में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एन.एच.-3, द्वारा आर्य समाज, एन.आई.टी-3 में “नो नशा नेशन” अभियान के अंतर्गत 101 कुण्डीय यज्ञ का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन सम्पन्न हुआ। यज्ञ का संचालन आचार्य विजेंद्र शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति दहिया उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक परमजीत कौर, जितेंद्र गौतम, श्रुति, नीलम गौड, हेमलता शर्मा आदि ने सामूहिक रूप से भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

ज्योति दहिया ने इस अवसर पर कहा आज का युवा देश का भविष्य है, और यह जरूरी है कि हम अपने बच्चों को सही दिशा दें। नशा सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक विनाशकारी दलदल है, जो जीवन, परिवार और समाज तीनों को प्रभावित करता है। उन्होंने अतिथियों एवं सहभागियों का धन्यवाद करते हुए सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान सुरेश गुलाटी, कोषाध्यक्ष जगदीश विरमानी, वसु मित्र सत्यार्थी, गैल्डी मल्होत्रा आर्य समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन में मंत्री श्री जितेंद्र तायल जी ने आर्य समाज के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मकर संक्रांति पर्व के महत्व को बताया।

इस यज्ञ की व्यवस्थाओं में तरुणा कालरा, संगीता रॉय, ममता अग्रवाल, सुमेधा आर्या, रश्मि वालिया, सीमा मदान, वीनू, संगीता खट्टर, प्रीति झा आदि का विशेष योगदान रहा। डी.ए.वी. विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई

You might also like